कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा दे दिया । उनका कहना है कि स्वास्थ्य कारणों से यह निर्णय लेना पड़ा । लेकिन सियासी गलियारों में कुछ और ही आवाज सुनाई दे रही है । राजनीति के जानकारों के अनुसार उनसे इस्तीफा दिलवाया गया है । उत्तराखंड के अजय भट्ट उनकी जगह लेने वाले हैं ।
कौन हैं अजय भट्ट
उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट भाजपा के कद्दावर नेता हैं। उत्तराखंड में भाजपा में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है। वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है, क्योंकि उत्तराखंड में भाजपा की जीत में उनका योगदान काफी रहा है। 2019 में वह नैनीताल लोकसभा सीट से जीते थे।
रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से भी इस्तीफा मांगा गया है। माना जा रहा है कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हो सकता है और उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें कि शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी। कैबिनेट फेरबदल में कुछ मंत्रियों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। इनमें प्रमुख नाम नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी चल रहा है।