सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों पुराने अयोध्या विवाद पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार को तीन महीने के भीतर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है। अयोध्या में मंदिर का निर्माण बिल्कुल गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिये अन्यत्र 5 एकड़ जमीन दी जाएगी । वहां वा लेाग मस्जिद का निर्माण कर सकेंगे ।