नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह ने आज बेंगलूरू में स्वदेश में विकसित सबसे हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इस उड़ान के साथ ही वह स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने। आपको बता दें कि तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित एक हल्का लड़ाकू विमान है।
तेजस विमान में रक्षा मंत्री ने करीब 30 मिनट तक उड़ान भरी। इस उड़ान के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे से एक स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरनमा एक अद्भुत और शानदार अनुभव था। उन्होंने आगे कहा कि तेजस एक मल्टी-रोल फाइटर है जिसमें कई महत्वपूर्ण क्षमताएं हैं। यह भारत की वायु रक्षा क्षमताओं को और भी मजबूत करेंगी।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। पहली बार देश के रक्षा मंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। राजनाथ सिंह करीब आधे घंटे तक तेजस विमान में ही रहे।
गौरतलब है कि 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था। अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है। राजनाथ ने तेजस में सुबह 10 बजे उड़ान भरी और उन्होंने वापस 10.30 बजे लैंड किया। विमान लैंड कराने के बाद राजनाथ सिंह HAL के कर्मचारियों से भी मिले। बता दें कि तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।