वन नेशन, वन लैंग्वेज का अब एक्टर रजनीकांत ने विरोध किया है । रजनीकांत ने कहा कि हिंदी भाषा को थोपा नहीं जाना चाहिए । सिर्फ तमिलनाडु नहीं दक्षिण का कोई भी राज्य हिंदी को स्वीकार नहीं करेगा । सिर्फ हिंदी ही नहीं, किसी भी भाषा को थोपा नहीं जाना चाहिए ।
बता दें सोशल मीडिया पर यह बबाल तब हुआ जब हिन्दी दिवस के दिन अमित शाह ने वन नेशन वन लेग्वेज की बात की थी । उस पर औवेसी ने कहा था कि हिन्दुस्तान हिन्दी और हिन्दु से बहुत बुरा है ।