बिहार में अब पर्व त्योहारों की लाइन लगने वाली है. वहीं कोरोना का कहर भी जारी है. ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी है. आने वाले पर्व को देखते हुए रेलवे की ओर से 100 ट्रेनों के परिचालन को शुरू होने जा रही है. इस दौरान रेलवे की ओर से कुल 228 ट्रेनें चलाई जा रही है.
दरअसल कोरोना को देखते रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनें शुरू की गई थी. हालांकि रेलवे अगले महीने ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने की बात भी कही थी. ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 100 नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक अधिकतर ट्रेनें गैर एसी होगी. जिसका किराया भी कम रहेगा.
रेलवे की योजना है कि अगले महीने से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए. क्लोन ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत होने के साथ-साथ यह भी देखा जा रहा है कि ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो रही है. यात्रियों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ही अगले दो महीनों में करीब 100 नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना बनाई गई. जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें गैर वातानुकूलित होंगी. रेलवे ने जो 100 नई ट्रेनें चला रही है, उनमें अधिकतर गैर वातानुकूलित इसलिए रखी गई हैं, क्योंकि उनका किराया कम है और आम लोगों को परेशानी न हो सके.
बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों की संख्या कम कर दी गई थी. हालांकि 40 नई क्लोन ट्रेन चलाई गई थी. लेकिन ये सभी ट्रेनें वातानुकूलित थी. जिससे आम यात्रियों का सफर करना काफी मुश्किल था. लेकिन यात्रियों की मजबूरी को समझते हुए रेलवे ने नई 100 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया. जिसके बाद यात्रियों में खुशी की लहर है.
यात्रियों की समस्या का ख्याल रखते हुए रेल मंत्रालय ने दशहरा, दिपावली और छठ पर्व के लिए नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ताकि बिहार के बाहर काम करने वाले मजदूर आसानी से घर आ सके. रेलवे के मुताबिक 7 जोड़ी क्लोन ट्रेनें बिहार के कई स्टेशनों से आवागमन करेगी. वहीं नई दिल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस का भी क्लोन बनाया गया है. क्लोन ट्रेन का ट्रेन नंबर बदलने के साथ समय भी निर्धारित कर दिया गया है.