22 मार्च को पीएम मोदी ने देश वासियों से घर के बाहर न निकलने की अपील की है। अब इस दिन को लेकर रेलवे ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। रेलवे ने 22 मार्च को सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 21 मार्च यानी शनिवार रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए भी रविवार को सुबह 4 बजे थम जाएंगे।
इस आदेश के चलते लंबी दूरी की करीब 1300 ट्रेनें नहीं चलेंगी। छोटी दूरी की ट्रेनों को मिलाकर करीब 4000 ट्रेनें 22 मार्च को नहीं चलाई जाएंगी। रेलवे एक दिन में करीब 9000 पैसेंजर और 3500 मेल एक्सप्रेस ट्रेने चलाता है।
IRCTC ने अपने फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम और किचन बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही रविवार से ट्रेनों में केटरिंग सर्विस बंद करने का ऐलान किया है।
इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 22 मार्च को मेट्रो नहीं चलाने का फैसला किया था। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो में एक-एक सीट छोड़कर बैठने की अपील की जा रही है, साथ ही यात्रियों से कहा जा रहा है कि वो खड़े होकर यात्रा न करें।