आज 10 बजे से रेलवे 200 स्पेशल ट्रेनों (100 जोड़े) के लिए बुकिंग शुरू करने जा रही है| ये ट्रेनें 1 जून से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, जयपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, सिकंदराबाद और तिरुवनंतपुरम सहित प्रमुख शहरों से चलेगी|
जबकि पुरानी दिल्ली के चार स्टेशनों से प्रतिदिन 34 ट्रेनें शुरू होंगी, एक दर्जन से अधिक मुंबई से और 11 हावड़ा और सियालदह से रवाना होंगी। वहीं इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा 24 जोड़ी बिहार में जाएगी या वहां से खुलेगी|
इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी दोनों कोचों का मिश्रण होगा, सिर्फ पांच दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों को छोड़कर| जिसमें केवल गैर-एसी कोच होते हैं|