केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य रेल मंत्री पीयूष गोयल देखेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है. रामविलास पासवान के निधन के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्रालय में मंत्री का पद खाली हो गया था. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को खाद्य आपूर्ति मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, गोयल अपने मौजूदा विभागों के अलावा इस मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे. बता दें कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. पिछले कई दिनों से पासवान बीमार चल रहे थे. उनके बेटे और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता की मृत्यु की जानकारी ट्वीट कर दी.
आज अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली के 12 जनपथ पर उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ है. जहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही देश में राष्ट्रीय शोक को घोषणा की गयी है. राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राम विलास पासवान दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का ऑपरेशन भी हुआ था. राम विलास पासवान पांच दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे. पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे.