15 अक्टूबर तक ट्रेनाें का सामान्य परिचालन शुरू हाेने की संभावना है। इसकी तैयारी चल रही है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस राज्य से ट्रेन खुले या गुजरे, वहां की अनुमति अनिवार्य है। बिहार सरकार पहले ही अनुमति दे चुकी है। झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार भी ट्रेन परिचालन शुरू करने पर सहमत हैं।
इसके बाद पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों ने शिड्यूल जोन को भेज दिया है। सामान्य परिचालन शुरू करने के मसले पर रेलवे का तर्क है कि कोरोना काल में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति है। ऐसे में कोविड 19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू करना ही एकमात्र विकल्प है। अभी राजधानी, संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, बिक्रमशिला, पूर्वा एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला, पाटलिपुत्र एलटीटी टर्मिनल एक्सप्रेस, संघमित्रा समेत कई ट्रेनों का परिचालन स्पेशल के नाम पर हो रहा है।
हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दो ट्रेनों के फेरे बढ़े : 02303/02304 और 0238/ 02382 हाबड़ा-नई दिल्ली-हाबड़ा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। 0238/02382स्पेशल ट्रेन का हाबड़ा से 7 अक्टूबर और नई दिल्ली से 6 अक्टूबर, जबकि 02303/02304 स्पेशल ट्रेन का हावड़ा से 5 अक्टूबर और नई दिल्ली से 8 अक्टूबर से बारंबारता में वृद्धि की जाएगी। 0238॥ छाबड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (वाया धनबाद ) हावड़ा से हर बुधवार, गुरुवार व रविवारको, 02382 नई दिल्ली-हाबड़ा स्पेशल नई दिल्ली से सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को, 02303 हाबड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (वाया पटना) हाबड़ा से सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार और 02304 नई दिल्ली-हाबड़ा