कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना काल में लोगों की नौकरी जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए लिखा है कि चार महीने में दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। अर्थव्यवस्था के सत्यानाश को अब देश से छिपाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में अर्थव्यवस्था के बहाने फेसबुक पर नियंत्रण के आरोपों को लेकर भी निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खबर का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं. दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है. फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।’
आपको बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता काफी समय से मोदी सरकार पर कोरोना से निपटने को लेकर गलत नीति अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने कोरोना के दौरान चीजों को सही से हैंडल नहीं किया। अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है। यही वजह है कि करोड़ों लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा मुख्यधारा मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब्जा कर लोगों तक सही जानकारी नहीं जाने दे रही है।