पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी धार्मिक संस्थानों, मठों, डेरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों के नाम अपील करते हुए पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर रही है। प्रियंका ने अपने पत्र में अपील करते हुए लिखा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा है। हमारे साथी इसमें मदद कर रहे हैं।’
प्रियंका ने लिखा, ‘हमारा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। मानव जाति पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों में भूखे प्यासे लौट रहे हैं, लोगों की नौकरियां छूट रही हैं, मजदूरों के काम बंद हो रहे हैं और हालात कई जगह यह हैं कि लोग दाना पानी के लिए तरस रहे हैं। जगह-जगह से मुझे रोज दर्दनाक तस्वीरें और खबरें मिल रही हैं।’सभी धार्मिक संस्थानों से अपील करते हुए कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि आप और आपकी संस्थाएं सैकड़ों हजारों वर्षों से इंसानियत की सेवा कर रही हैं और सबको नेकी का रास्ता दिखा रही हैं। मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है।