कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के ऊपर आई इस भारी विपत्ति को लेकर सरकार से कई जरुरी सवाल पूछे हैं ,साथ ही गरीबों मजदूरों को हो रही परेशानियों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की हैं ,साथ ही सरकार के कार्यों पर कई सवाल भी खड़े किये, प्रियंका गाँधी का कहना हैं की आखिर हर बार हर विपत्ति हर परेशानी गरीबों और मजदूरों पर पड़ ही क्यों टूटती हैं ,उनलोगों को ध्यान में रखकर सरकार कोई भी फैसला क्यों नहीं लेती हैं।
उनलोगों को भगवान के भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता हैं ,साथ ही प्रियंका गाँधी ने सरकार से कई और सवाल भी किए लॉकडाउन के दौरान रेलवे के टिकट की बुकिंग रेलवे के द्वारा क्यों किया जा रहा था, साथ ही स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया ,उनके पैसे खत्म हो रहे हैं ,साथ ही स्टॉक में मौजूद राशन खत्म हो रहा हैं ,वे असुरक्षित महूसस कर रहे हैं ,अपने घर गांव जाना चाहते हैं ,इसकी व्यवस्था होनी चाहिए थी।
अभी भी प्लानिंग के साथ इनकी मदद की व्यवस्था की जा सकती हैं ,मजदुर इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं ,साथ ही प्रियंका गाँधी के द्वारा कोरोना वायरस से निपटने में ज्यादा टेस्टिंग करने और ट्रीट करने के साथ ही मोबाइल रिचार्ज को भी एक महीने तक के लिए फ्री करने की मांग की थी।