नुसरत जहां । बंगाल की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद । अक्सर विवादों में रहती है । फिर चाहे वो चूरी सिंदूर में पति के साथ शादी हो । या फिर तलाक । या उनकी प्रेग्नेंसी । अभी नुसरत जहाँ एक फोटो को लेकर चर्चा में है । इस तस्वीर को अभिनेत्री तनुश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है । इस त्सवीर में नुसरत जहां मस्ती करते नजर आ रही है । लेकिन इस फोटों ने उन्हे ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है।
दरअसल, नुसरत की खास दोस्त व एक्ट्रेस तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन हार्ट इमोजी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें उन दोनों के साथ एक्ट्रेस श्राबंती भी नजर आ रही हैं। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीनों ने जमकर मस्ती की है। हालाँकि, यूजर्स को उनकी ये हरकतें पसंद नहीं आई और उन्होंने तीनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
नीचे के स्क्रीनशॉट पर देखिये क्या क्या कह रहे हैं ट्रोलर –
हालाँकि, यह पहला मौका नहीं है, जब सोशल मीडिया पर नुसरत को ट्रोल किया गया हो। इससे पहले वह निखिल जैन से शादी, माँग में सिंदूर, हिंदू पूजा-पाठ, फिर दोनों के बीच तनाव को लेकर कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों नुसरत जहां ने एक बयान जारी करके कहा था कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी हुई ही नहीं थी और भारतीय कानून की नजर में भी वो सिर्फ एक लिव-इन रिलेशनशिप था, विवाह नहीं। तुर्की में ये शादी हुई थी, जिसका यहाँ अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच होने वाली शादी वाला स्पेशल रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। नुसरत जहां ने इसी आधार पर कहा था कि शादी हुई ही नहीं तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता है।