PM Modi Live (कोरोना वायररस) महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित किये । प्रधानमंत्री ने इस बाबत पहले ही ट्वीटर के माध्यम से लोगों को कहा था कि आज रात 8 बजे लाइव आउंगा ।
Addressing the nation on battling the COVID-19 menace. #IndiaFightsCorona https://t.co/jKyFMOQO5a
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
मुख्य बातें
- कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है,कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना होगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि ”कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं है। social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है।
- कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।
- आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी।
- लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर गुरुवार (19 मार्च 2020) को भी शाम आठ बजे देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से अपील की थी कि वह रविवार (22 मार्च 2020) को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाएं। उन्होंने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था।
इसके साथ ही उन्होंने रविवार शाम को लोगों से अपील की थी कि वह इस महामारी से लड़ने वाले मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों सहित अन्य का धन्यवाद देने के लिए शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए घरों की बालकनी से घंटी, थाली, ताली व शंख आदि बजाने का आव्हान किया था। पीएम मोदी की इस अपील का पूरे देश में व्यापक असर देखने को मिला था।
अब एक बार फिर प्रधानमंत्री ने इस वैश्विक महामारी को लेकर देशवासियों को संबोधित करने की घोषणा की है तो इसके साथ ही कयासबाजी भी शुरू हो गई है। मालूम हो कि रविवार को जनता कर्फ्यू सफल रहने के बाद सोमवार को कई राज्यों में लॉक डाउन घोषित किया गया था। बावजूद काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते और सड़कों पर घूमते देखे गए थे। इस पर प्रधानमंत्री ने नाखुशी जताई थी। इसके बाद सोमवार शाम केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश जारी किये थे।