पश्चिम बंगाल में आए भीषण उम्पुन चक्रवात का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वहां के लिए रवाना होंगे । इस चक्रवात ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों के खरीफ फसलों को न केवल नुकसान पहुंचाया है बल्कि इसके अलावा इस चक्रवात ने लोगों के जीवन और उनके संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है । चक्रवात के कारण ऐसी बढ़ती समस्याओं को देखते हुए बंगाल सरकार ने राहत एवं बहाली के लिए एक हजार करोड़ रुपए का फंड बनाने का फैसला किया है ताकि लोगों को जिस क्षति का सामना करना पड़ रहा है उससे लोगों को राहत मिल सके ।
खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह तत्काल यहां आए और यहां की बिगड़ी हालत पर एक बार नजर दे । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके बसीरहाट और सुंदरवन के आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे । तथा चक्रवात से उस क्षेत्र में कितनी तबाही हुई है उसका जायजा लेंगे । उसके बाद दोनो नेता एक बैठक में भाग लेंगे जहां राहत और पूर्ण आवास के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी ।
सुपर साइक्लोन स्ट्रांम अम्फान कोलकाता सहित राज्य के 7 जिलों में तबाही मचा दी है । गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि गृह मंत्रालय की एक टीम नुकसान के सीमा पर आलंकन करने के लिए जल्द ही पश्चिम बंगाल दौरा करेगी । साथ-साथ यह भी कहा कि एनडीआरएफ की एक और चार टीमें राहत और शांति बहाली के काम के लिए राज्य में पहुंच रही है।