![Narendar Modi, Man Ki Baat, Kisan Andolan, Delhi Kisan andolan, New farmer bill,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/11/Modi-ji-over-man-ki-baat-1024x528.jpg)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – नया कानून किसानो के हित में है । इससे न केवल किसान स्वबावलंबी बनेंगे बल्कि उन्हे उनका उचित मूल्य और सम्मान भी मिलेगा । बेकार में ये लोग इसका विरोध कर रहे हैं । पीएम मोदी नवंबर के आखिरी रविवार को मन की बात कर रहे थे। पीएम का यह कार्यक्रम कोरोना संकट और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच हुआ ।
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि खुशखबरी सुना रहा हूं. कनाडा से मां अन्नापूर्णा देवी की मूर्ति वापस लाई गई है. हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है. माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है. अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं.इसके लिए कनाडा सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.
![Narendar Modi, Man Ki Baat, Kisan Andolan, Delhi Kisan andolan, New farmer bill,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/11/Modi-Speech-on-Kisan-Andolan-1024x528.jpg)
पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर में वैक्सीन तैयार करने का काम चल रहा है.कई देशों में वैक्सीन का काम अपने अंतिम चरण में है. भारत में भी वैक्सीन की खोज का काम अंतिम चरण में है.