PM Narendra Modi कोरोना के जंग में सभी को साथ लेने के लिए उन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से 8 अप्रैल को बात करने वाले हैं, जिनकी पार्टी के कम से कम पांच सांसद हैं। लेकिन खबर है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रतिनिधि को इसमें नहीं बुलाया गया है।
इसको लेकर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतितक्रिया दी है। उन्होंने कहा – उनकी पार्टी को इस मीटिंग में ना बुलाना, हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों का अपमान है। AIMIM दो लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली मीटिंग का न्योता ना मिलना अपमानजनक है।
प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करके एक ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल दागे हैं।
ओवैसी ने लिखा –
यह औरंगाबाद और हैदराबाद के लोगों की तौहीन है। क्या वे कमतर इंसान हैं क्योंकि उन्होंने एआईएमआईएम को चुना? कृपया इसके बारे में स्पष्ट करें कि वे आपके ध्यानाकर्षण के काबिल क्यों नहीं हैं? सांसद के तौर पर हमारा काम है कि हम आपके सामने हमारे लोगों की आर्थिक और मानवीय समस्याओं को रखें।
एक और ट्वीट में ओवैसी लिखते हैं – हैदराबाद और औरंगाबाद के लोगों ने मुझे और इम्तियाज जलील को चुना कि हम उनके मुद्दों को उठाएंगे। अब हमें इसी काम से रोका जा रहा है। हैदराबाद में कोरोना के कुल 93 ऐक्टिव केस हैं, मैं इस बारे में अपने विचार रखना चाहता हूं कि हम इस महामारी से कैसे लड़ सकते हैं और किन क्षेत्रों में हम कमजोर पड़ रहे हैं।
दरअसल, कोरोना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग पार्टियों के संसदीय प्रतिनिधियों और नेताओं से 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि जिन पार्टियों के दोनों सदनों को मिलाकर कम से कम पांच सांसद हैं, उनके नेताओं से पीएम मोदी बुधवार को 11 बजे बातचीत करेंगे।
इधर PM Narendra Modi ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukharjee, Pratibha Patel के अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों से बात की है। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से भी बात की। प्रधानमंत्री ने रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पटेल को फोन कर कोरोना से निपटने के लिए हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh और HD Devgauda को भी फोन कर स्थिति से अवगत कराया और उनकी राय मांगी।
पीएम मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत की। उनके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, डीएमके चीफ एम के स्टालिन और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की। उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल से भी फोन चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी से बातचीत के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया और साथ ही उनके सुझाव भी मांगे।