गुजरात का जूनागढ़. यहां के एक होटल में 12-13 मई की रात कुछ लोग घुस गए. किचन का ताला तोड़ा और ‘चोरी’ की. लेकिन ऐसी चोरी, जिस पर अब खुद होटल के मालिक ने भी शिकायत नहीं दर्ज कराने का फैसला लिया है. दरअसल, ताला तोड़ने वाले भूखे थे. वो किचन में घुसे अपने लिए खाना बनाया, खाया और बिना कुछ लिए चले गए.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. और कुछ तस्वीरें भी. देखकर आप इमोशनल न हुए तो कहना! जूठी थालियां रखी हुई हैं. जिन बर्तनों में उन्होंने खाना बनाया था, वो भी रखे हैं.
सीसीटीवी में क्या दिख रहा है?
एक लड़का किचन में घुंसा. आस-पास देखा. कुछ ढूंढा. फिर उसकी नज़र सीसीटीवी पर पड़ी. उसने वो कैमरा बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गजानंद परोठा हाउस में हुई थी. NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, मालिक ने बताया कि 13 मई की सुबह उन्हें पास के कार्यालय में काम करने वाले का कॉल आया. उसने बताया कि होटल के किचन का ताला टूटा हुआ है. जब मालिक ने वहां जाकर देखा, तो दिखा कि पांच जूठी थालियां पड़ी हैं. और कुछ चोरी नहीं हुआ.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L