राजस्थान के भीलवाड़ा के थालियो का खेड़ा गांव से एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक को ग्रामीणों ने छेड़खानी के आरोप में पकड़ा था. TNN के मुताबिक, आरोपी पर मूत्र से नहाने के लिए दबाव डाला गया और उसे जूतों की माला पहनाई गई. उसके बाद पूरी रात गांव भर में उसे इसी अवस्था में घुमाया गया.
यह बात तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. हालांकि बनेड़ा पुलिस स्टेशन की तरफ़ से ये कहा गया है कि उनके पास ऐसे किसी भी मामले की शिकायत नहीं आई है और ना ही उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ महिलाओं को छेड़ने की कई शिकायतें सामने आई हैं. आरोप है कि 20 जून की शाम को आरोपी एक महिला के घर में घुस गया. महिला उस समय अकेली थी तथा आरोपी ने उसे ग़लत तरीके से छूने की कोशिश की. आरोपी की इस हरकत के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई तथा आरोपी को पकड़ लिया गया. उसे पकड़ने के बाद गांव वालों ने उसे सबक सीखने की योजना बनाई.
मामले के संबंध में गांव के सरपंच सांवर सेन का कहना है कि वह 19 जून से गांव में मौजूद नहीं है. इस वजह से उन्हें इस तरह की किसी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं बनेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल मांगी लाल जाट ने कहा कि इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
साभार – इंडियाटाइम्स