पटना । पटना के ज्यादातर स्कूल 10 अक्टूबर तक बंद हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने दुर्गा पूजा की छुट्टियां घोषित कर दी है। जिला प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की वजह से पटना के सभी स्कूलों को 1 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक पटना में लगातार हो रहे बारिश एवं उत्पन्न जल जमाव की स्थिति को देखते हुए पटना जिला के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को 1 अक्टूबर (मंगलवार) तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन आज रविवार को स्कूलों के खोले जाने पर फिर से नया आदेश जारी करने वाला था लेकिन उसके पहले ही पटना के ज्यादातर बड़े स्कूलों ने अपने यहां दुर्गा पूजा की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
इन स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को एसएमएस भेज कर स्कूल बंद होने की सूचना दी गई है। डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल ने अभिभावकों को मैसेज भेजा है कि 10 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेगा। भारी बारिश की वजह से पटना में हालात और बदतर होते जा रहे हैं लिहाजा फिलहाल स्कूलों का खुलना संभव नहीं दिख रहा है जिन स्कूलों ने अब तक छुट्टियों का ऐलान नहीं किया है उन्हें भी जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है।