सलमान खान यूं तो अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा में रहते हैं । लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया जो लाखों प्रशसकों के लिये नजीर बन गया । असल में अमेरिका के ह्युस्टन में उनका एक शो होना था । इस शो के आयोजक टेरर फंडिग का आरोपी रेहान था । वहीं रेहान जो पिछले साल #ISIAgentRehanSiddiqi के लिये ट्वीटर पर ट्रेंड हुए थे ।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दुनिया भर में लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनके प्रशंसक अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बीच सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है कि ‘बजरंगी भाईजान’ ने ह्यूस्टन में आयोजित होने वाला अपना शो रद्द कर दिया है। इसके पीछे इवेंट का ‘पाकिस्तान कनेक्शन’ सामने आया है।
सलमान खान का ये शो ह्यूस्टन में अप्रैल महीने में होने वाला था। इस शो के आयोजक पाकिस्तानी मूल के रेहान सिद्दीकी पर टेरर फंडिंग का आरोप है। रेहान सिद्दीकी कथित तौर पर अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए शो के जरिए धन जुटा रहा है। रेहान ने इसके पहले भी अमेरिका में कई बॉलीवुड स्टार्स के शो कराए हैं।
मीका सिंह, बादशाह, पंकज उधास, सैफ अली खान और कई स्टार्स के शो को प्रमोट करने वाला रेहान सिद्दीकी इन सेलिब्रिटीज के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो शेयर करता है। ह्यूस्टन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने भी इस मुद्दे को कई बार उठाया है। पिछले साल रेहान सिद्दीकी के खिलाफ #ISIAgentRehanSiddiqi ट्रेंड भी हुआ था। पिछले साल ही पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांज ने यूएस में रेहान द्वारा प्रमोट किए जाने वाले शो में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई बॉलीवुड स्टार ने इस शो में जाने की दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक उन्होने खुल कर अपना नाम साझा किया है । अब देखना ये वाकई दिलचस्प होगा कि ये शो हो पाता है कि नहीं ।