पटना । दुर्गापूजा को लेकर सोमवार और मंगलवार को आईजीआईएमएस और एम्स में ओपीडी बंद रहेगा। वहीं पीएमसीएच में सोमवार को ओपीडी चलेगा, लेकिन मंगलवार को बंद रहेगा। बुधवार से अस्पतलों में ओपीडी चलेगा। दो दिन बाद ही मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। वहीं इमरजेंसी सेवा सभी अस्पताल में चलती रहेगी।
दशहरा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएमसीएच में 20 बेड सुरक्षित किए गए हैं। इमरजेंसी के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अभिजीत सिंह ने बताया कि विजयादशमी के दिन के लिए इमरजेंसी में बेड सुरक्षित रखे गए हैं।
वहीं सरकार के आदेश पर विजयादशमी के दिन सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अस्पताल में मौजूद रहेंगे। पीएमसीएच की इमरजेंसी नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2300080, 2302266 पर संपर्क किया जा सकता है।
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर 10 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। वहीं आपात स्थिति के लिए डॉक्टरों की टीम भी तैयार है।