
दिल्ली के धौला कुआं रिंग रोड के पास एनकाउंटर चल रहा है. पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को पकड़ लिया गया है. स्पेशल सेल की टीम अभी भी ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. उसका कहना है कि अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि बीते 4 अगस्त को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बदमाश को धर दबोचा था. उस बदमाश की पहचान हरियाणा (Haryana) के शाहपुरजत गांव के रवि उर्फ कपिल के तौर पर हुई थी. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell Of Police) और बदमाश के बीच बुधवार तड़के सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे के आसपास शाहबाद डेरी (Shahabad Deri) इलाके में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
इस बदमाश का नाम आशीष है. इसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. कहा जा रहा है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है. इससे पहले बीते 4 अगस्त को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बदमाश को धर दबोचा था. बदमाश की पहचान हरियाणा के शाहपुरजत गांव के रवि उर्फ कपिल के तौर पर हुई थी. स्पेशल सेल को उसके रोहिणी में आने की खबर मिली जिसके बाद ट्रेप लगाया गया. पुलिस का दावा था कि बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. पकड़ा गया आरोपी वसंतु कुंज और हरिनगर शूट आउट केस में वांटेड था. ये बदमाश आरोपी कौशल गैंग का था. वह एक्सटॉर्शन जैसे संगीन वारदातों में शामिल रहा है. हाल ही में एक अगस्त को उसने वसंत कुंज में ऑडी कार शोरूम पर फायरिंग की थी और डेढ़ करोड़ की मांग की थी. एक लैटर पर लिखा था कौशल गैंग की तरफ से यह मांग की गई है. इस केस में ये बदमाश वांटेड था.
वहीं, ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ (Encountered) हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक शातिर अपराधी घायल हो गया, जिसे गिराफ्तार कर लिया गया. जबकि इसका एक साथी मौके का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस और बिना नम्बर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार रात को तुस्याना गांव के पास चेकिंग कर रही थी. उसी वक्त बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश वहां आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अरबाज नामक बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया था.