कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब एटीएम भी कॉन्टेक्टलैस होने जा रहे हैं। बैंक ऐसे एटीएम इंस्टॉल करने की तैयारी में हैं जिनमें बिना एटीएम पिन दर्ज किए हैं कैश निकासी की जा सकेगी। ग्राहक अपने फोन के जरिए बिना पिन दर्ज किए ऐसा कर सकेंगे। एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी ने ऐसी ही मशीन डिजाइन की है जिसे बिना छुए ही कैश निकासी संभव है।
दरअसल इस नई तरह की एटीएम मशीन में मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन कर कैश निकाला जा सकेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मशीन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहक मोबाइल एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे। इसके बाद अपने ही मोबाइल पर अमाउंट दर्ज करना होगा और फिर कैश निकल जाएगा। इस मशीन के जरिए महज 25 सेकेंड में कैश निकल आएगा। इससे ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की कॉन्टैक्टलेस एटीएम मशीनों से न सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा तो कम होगा ही साथ ही साथ एटीएम फ्रॉड भी नहीं होगा। दरअसल मौजूदा समय में मैग्नेटिक एटीएम कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकासी की जाती है।
ठग एटीएम मशीने से छेड़खानी कर ग्राहकों के कार्ड की क्लोनिंग कर लेते हैं और फिर कैश निकासी करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब क्लोंनिंग कर डुप्लीकेट बनवाकर ग्राहक के खातों से पैसे निकाल लिए गए हों। ऐसे में एटीएम की यह नई टेक्नॉलजी ग्राहकों को बीमारी से तो बचाएगी ही साथ ही साथ ऐसी ठगी से भी बचाने में मदद करेगी।