वर्तमान दौर में पैन एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है । सरकार की और से भी हरेक नागरिक को पैन कार्ड की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है ।
वजह ये है कि बैंक अकांउट से लेकर, प्रॉपर्टी या गाड़ी सभी में पैन अनिवार्य रूप से मांगा जाता है । इसलिये सरकार एक ऐसी सुविधा की शुरूआत करने जा रही है जिसके तहत कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पैन कार्ड मिल सकेगा ।
असल में आयकर विभाग की नई सुविधा के तहत आधार डाटाबेस का इस्तेमाल कर कुछ ही क्षणों में ePAN जारी कर दिया जाएगा । ताकि आवेदकों को लंबा इंतजार न करना पड़े । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ महिनों में ये सेवा शुरू हो जाएगी । इस सेवा के शूरू होने से उन लोगो को मदद मिलेगी जिन्हे तुरंत पैन चाहिये या जिनके पुराना पैन खो गया है । उन्हे भी डुप्लीकेट कॉपी तैयार करने में मदद मिलेगी ।
ePAN जेनेरेट करने के लिये आधार नंबर अनिवार्य होगा । आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी के जरिये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसको वेरिफाय करेगा । और फिर चंद मिनटो में आपके मेल पर आपका ePAN आ जाएगा। आयकर विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 62 हजार से अधिक ePAN जारी किये हैं । अब यह पूरे देश में लागू होगा ।