सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड की लिस्ट में पहली बार बिहार के किसी फिल्मकार की फिल्म शामिल की गई है। बालिका गृह कांड पर बनी फिल्म द स्कॉटलैंड को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित किया गया है। फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह फिल्म अब तक 62 इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है।
फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक देश में लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी जाकी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक दुष्कर्म पीड़िता का पिता हर जगह से थक-हार कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कानून अपने हाथ में लेता है।
फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य पूर्णिया के रहने वाले हैं। मनीष का कहना है कि ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित होना सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं बिहार के लिए भी बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि द स्कॉटलैंड का आइडिया मुजफ्फरपुर कांड के बाद मेरे दिमाग में आया था। बालिका गृह कांड ने मुझे काफी व्यथित किया था। तभी से ऐसी कथानक पर काम करना शुरू कर दिया। इस फिल्म के जरिये हम समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि गलत हमेशा गलत होता है। ऐसे व्यक्ति को सजा जरूर मिलती है।