नयी दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे. पीएम मोदी (PM Modi) की इस यात्रा के लिए भारत को पाकिस्तान के एयर स्पेस इस्तेमाल करने की जरूरत थी. भारत ने पाकिस्तान से अपना वायुक्षेत्र इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी. मगर पाकिस्तान ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) को अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने से मना कर दिया है.
इस संबंध में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस बारे में भारतीय उच्चायुक्त को लिखित रूप में सूचना देंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाक ने भारत के उस अनुरोध को भी अस्वीकार किया है जिसमें भारत ने सऊदी अरब यात्रा के लिए हवाई क्षेत्र को खोलने के लिए मना कर दिया है. भारत ने इस हवाई क्षेत्र को खोलने के लिए अनुमित मांगी थी जो पाक ने मना कर दिया है. भारत ने ये अनुमति 28 अक्टूबर की यात्रा के लिए मांगी थी.
भारत करेगा शिकायत
वहीं पाकिस्तान ने एयर स्पेस को नहीं खोले जाने की भारत ने निंदा की है. वहीं अब भारत पाक के इस रवैये की शिकायत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करेगा. भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्था से इसकी शिकायत की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमतौर पर किसी भी वीवीआईपी फ्लाइट को एयर स्पेस से रास्ता देने में कोई देश पीछे नहीं हटता है. फ्लाइट के रास्ते के लिए पहले से ही देश की संबंधित एजेंसियों से इजाजत मांगी जाती है. अनुमति मिलने के बाद उन्हें रास्ता दिया जाता है. वहीं पाक ने ऐसा नहीं किया है. वहीं पाक के इस कदम के बाद भारत ने इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्था से की है. संस्था के निर्देशों की मानें तो देशों को इसकी इजाजत देनी ही होती है.
पहला मौका नहीं
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भारतीय वीवीआईपी के लिए खोलने से मना कर दिया हो. इससे पहले पीएम जब संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेने जा रहे थे तब भी पाक ने यही रवैया अपनाया था. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए पाक ने एयर स्पेस नहीं खोला था.