भारत और नेपाल के संबंधों में हाल के दिनों में आई खटास के बीच एक और गर्म मामला सामने आया है। खबर है कि वाल्मीकिनगर से सटे नेपाली क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नेपाल सरकार तीन हेलीपैड का निर्माण करा रही है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि समय आने पर नेपाली सेना तीनों हेलीपैड का उपयोग कर सकती है। ताजा मामले की सूचना के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
गंडक नदी के पास एक हेलीपैड तैयार कर रहा
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के नवलपरासी जिले के नरसही गाविस के वार्ड चार में भारतीय क्षेत्र के सामने नेपाल अपने क्षेत्र में गंडक नदी के पास एक हेलीपैड तैयार कर रहा है। यहां एक अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसमें अभी वहां काम करने वाले मजदूर रहेंगे। इससे पूर्व गंडक बराज (नेपाली क्षेत्र ) के पास नेपाली आर्मी की अस्थायी चौकी बनाई गई थी।
दूसरा हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास और तीसरा नवलपरासी जिले के उज्जैनी में बन रहा है। उज्जैनी उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले से करीब 10 किमी की दूरी पर है। उधर, सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) 21 वीं वाहिनी के सेनानायक राजेंद्र भारद्वाज ने फोन बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं।