वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने हाथ से राखियां बनाकर डाक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजीं हैं। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में महिलाएं 2013 से पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं।
चीन द्वारा देश के साथ की गई धोखेबाजी से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने इस बार चीन में बनीं राखियों के बहिष्कार का आह्वान भी किया है। मंगलवार को इंद्रेश नगर लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान की ओर से मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के साथ मोदी, ट्रंप और इंद्रेश राखी बनाई।
मुस्लिम महिलाओं ने ढोल की थाप के साथ गीत गाकर राखियों को बनाना शुरू किया। सितारा, टिक्की, गत्ता, लैस और मोदी की तस्वीर का प्रयोग कर मोदी राखी बनाई। इसके बाद इन राखियों को डाक से पीएमओ भेजा गया।
श्रीराम मंदिर के आंदोलन में शहीद होने वाले परिवारों को श्रीराम राखी भेजी जाएगी। आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कैथल से श्रीराम राखी, मोदी राखी, ट्रंप राखी और इंद्रेश राखी का आनलाइन उद्घाटन किया।
विशाल भारत संस्थान के संस्थापक डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राखी भेजकर भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूती प्रदान करेंगी। राखी बनाने वालों में नजमा परवीन, सोनी बानो, अर्चना भारतवंशी, डॉ मृदुला जायसवाल, नाजमा बानो, नगीना, मुन्नी बेगम, सुनीता श्रीवास्तव शामिल रहीं।