मुंबई में महाराष्ट्र सरकार और कंगना राणावत के बीच छिड़ी जं/ग और आगे बढ़ती दिख रही है. महाराष्ट्र सरकार ने अब कंगना राणावत के खिलाफ ड्र/ग्स मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर को सरकार की तरफ से इस मामले में जांच के लिए दस्तावेज सौंपे गए हैं और जल्द ही क्रा/इम ब्रांच इसकी जांच शुरू कर सकती है.
कंगना राणावत के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर को जो दस्तावेज मिले हैं. उसके बारे में माना जा रहा है कि ड्र/ग्स केस में कंगना के खिलाफ तेजी से कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सकती है. आपको बता दें कि इसके पहले एक कंगना के दफ्तर को बीएमसी ने अतिक्रमण के नाम पर तोड़ डाला था. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कंगना रनौत मुंबई पहुंची थी. केंद्र सरकार ने उन्हें हाई लेवल सिक्योरिटी भी दी है और कंगना लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर आ/क्रामक तेवर अपनाए हुए हैं. लेकिन अब ड्रग्स मामले में कंगना को घेरने के लिए उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस को आगे कर दिया है.
आपको बता दें कि यह मामला बेहद पुराना है. कंगना राणावत पर ड्र/ग्स लेने के आरोप लगे थे. अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया था कि वह ड्र/ग लेती हैं. हालांकि इससे बेहद पुराने मामले को अब तक के ठंडे बस्ते में डाला जा चुका था लेकिन में कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले में अचानक से तेजी दिखाई है.