चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने भारत में एन्ड्रॉयड TV लॉन्च किया है । कंपनी भारतीय मार्केट में छह अलग अलग साइज में टीवी बेचेगी । इनकी बिक्री ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर 29 सितंबर से शुरू होगी । आपको बता दें कि 29 सितंबर से ही Big Billion Days सेल की भी शुरुआत है ।
Motorola Android 9 TV साइज और कीमत
21 इंच HDR – 13,999 रुपये
43 इंच Full HD – 24,999 रुपये
43 इंच Ultra HD (UHD) – 29,999 रुपये
50 इंच UHD – 33,999 रुपये
55 इंच UHD – 39,999 रुपये
65 इंच UHD – 64,999 रुपये
Motorola Smart TV में क्या है खास
Motorola Smart TV में autuneX डिस्प्ले टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है । इन टीवी में 2.25GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरज है । ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इनमें Mali 450 GPU दिया गया है । सभी स्मार्ट टीवी में Android 9 Pie का सपोर्ट दिया गया है । टीवी के साथ वायरलेस गेमपैड भी दिया जाएगा ।
32 इंच से लेकर 65 इंच में 4K पैनल दिया गया है. बेहतर ऑडियो के लिए इसमें कंपनी ने Dolby Vision टेक का यूज किया है । इसके साथ 30W का फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी मिलता है । कंपनी ने कहा है कि Android गेम कंट्रोलर को कनेक्ट करने के लिए इसमें blazeX टेक का यूज किया गया है ।
मोटोरोला स्मार्ट टीवी लॉन्च के बाद अब भारत में Smart TV को सस्ता करने की रेस तेज हो गई है । Xiaomi फिलहाल इस सेग्मेंट में मार्केट लीडर है और 17 सितंबर को ही कंपनी नया MI TV लॉन्च कर रही है । हाल ही में चीन में Redmi TV भी लॉन्च किया गया है । कंपनी ने कहा था कि इसे भारत में लाने में कुछ समय लगेंगे, लेकिन अब मोटोरोला टीवी के बाद ऐसा लगता है कि Redmi TV जल्दी ही भारत में उतार दिया जाएगा ।