नयी दिल्ली . भारत एक और मोरचे पर पाकिस्तान से आगे निकल गया है. पाकिस्तान के मुकाबले भारत में कहीं अधिक भूखे लोग हैं. भूखे लोगों की ताजा सूची में भारत अपने पडोसियों से कहीं आगे निकल गया है. विश्व की बडी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहे मोदी के न्यू इंडिया में भूखे लोगों की संख्या तबाह और बर्बाद हो रहे पाकिस्तान के मुकाबले अधिक हैं. फोब्स सूची में जिस तेजी से भारतीय कारोबारी दुनिया के अमीरों में शामिल हो रहे हैं उसी गति से दुनिया में हम भूखे लोगों की सूची में भी जगह बनाते हुए आगे बढ रहे हैं.
21वीं सदी का सुपर पावर बनने का दावा कर रहा भारत अपने नागरिकों का पेट भरने के मामले में पिछड़ रहा है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत 117 देशों की रैंकिंग में 102वें नंबर पर है. 2014 से भारत की रैंकिंग में लगातार गिरावट हो रही है. 2014 में भारत 77 देशों की रैंकिंग में 55 नंबर पर था. हंगर इंडेक्स वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर भूख को मापने का पैमाना है. ये इंडेक्स दुनिया भर में कुपोषण और भूख को चार पैमानों पर रिकॉर्ड करता है. ये आंकड़े हैं कुपोषण, बाल मृत्युदर, उम्र के अनुपात में कम विकास (Child stunting), लंबाई के अनुपात में कम वजन (Child wasting).
हैरानी की बात ये है कि हंगर इंडेक्स में भारत दक्षिण एशिया में अपने पड़ोसियों पाकिस्तान , बांग्लादेश, श्रीलंका से पीछे है. इस इंडेक्स में पाकिस्तान 94 नंबर पर, बांग्लादेश 88वें नंबर पर और श्रीलंका 66वें नंबर पर है. इस रिपोर्ट को Welthungerhilfe और Concern Worldwide नाम की संस्था ने तैयार किया है. रिपोर्ट कहता है कि भारत दुनिया के उन 45 देशों में शामिल है जहां भूख को लेकर स्थिति गंभीर चिंताजनक है. रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत में 6 से 23 महीने के बच्चों में से मात्र 9.6 प्रतिशत को न्यूनत्तम पौष्टिक आहार मिल पाता है. 2015-16 तक 90 प्रतिशत भारतीय घरों में पेयजल के स्रोत की अच्छी सुविधा है, जबकि 39 प्रतिशत घरों में स्वच्छता की सुविधा नहीं है.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को ग्रामीण भारत को खुले में शौच से मुक्त कर दिया था, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रामीण भारत में लोग अभी भी खुले में शौच जाते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और ये तय किया था कि हर घर में शौचालय की व्यवस्था हो, हालांकि भारत में शौचालय बने, लेकिन खुले में शौच की प्रवृति भारत में जारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रवृति से लोगों के सेहत पर असर पड़ता है और इसका सबसे ज्यादा शिकार बच्चे होते हैं.इस रिपोर्ट में भूख से लड़ने के लिए दक्षिण एशिया के दो देशों, नेपाल और बांग्लादेश की तारीफ की गई है. इसमें कहा गया है कि इन दो देशों ने बाल पोषण की दिशा में अहम कदम उठाए हैं और इनके अनुभव से बाकी देश सीख सकते हैं.