मोदी सरकार ने आज गरीबों के हित को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है । यह फैसला कोरोना संकट को देखते हुए लिया गया है । सरकार ने घोषणा की है कि वो नवंबर तक सभी गरीबों को मुफत अनाज देंगे ।
कोरोना कॉल के बीच केंद्र सरकार ने देश के गरीबों के लिए बड़ा फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए एलान किया है कि अब नवंबर महीने तक देश के सभी गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां है कि केंद्र सरकार कोरोना का हाल की शुरुआत से देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया करा रही है. शुरुआती दौर में यह योजना 3 महीने के लिए लागू की गई थी. लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए नवंबर महीने तक गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया है कि देश के सभी गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर परिवार को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ 1 किलो दाल भी दिया जाएगा.