प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर सभी 6 लाख से ज्यादा गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ”सभी 6 लाख से ज्यादा गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा. हमने तय किया है, आने वाले 1,000 दिन (तीन साल से कम समय) में देश के सभी छह लाख गांवों को तेज इंटरनेट सुविधा देने वाले आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा.’ इसके साथ ही सरकार जल्द ही नई साइबर सुरक्षा नीति पर भी लायेगी.
पीएम मोदी ने लालकिले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नये भारत के निर्माण की दिशा में उठाये जा रहे कदमों का उल्लेख करते हुये कहा कि पांच वर्ष में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को तीव्र इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने वाली आप्टिकल फाइबर सुविधा से जोड़ा गया है. अन्य एक लाख में भी यह सुविधा पहुंचाई जा रही है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, अगले 1000 दिन में, लक्षद्वीप को भी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ दिया जाएगा.
क्या है भारतनेट परियोजना?
नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (NoFN) जिसे अब भारतनेट परियोजना का नाम दिया गया है. इसे 2012 में प्रारम्भ किया गया था. परियोजना का उद्देश्य राज्यों और निजी क्षेत्रों की साझेदारी में ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों और संस्थानों को सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है. इसे भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है. BBNL दूरसंचार मंत्रालय के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन है. यह भारत सरकार का महत्वाकांक्षी ग्रामीण इंटरनेट संयोजकता कार्यक्रम है.