कोरोनो को लेकर बजार में मास्क और सेनेटाइजर की कलाबाजारी जमकर की जा रही है। दिल्ली मुम्बई सहित अधिकांश शहरों में दिन में टार्च लेकर ढ़ूढ़ने से भी मास्क और सेनेटाइजर नहीं मिल रहा। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार द्वारा तय दम से अधिक पैसे लेने पर कार्रवाई होगी। इतना विलम्ब के बाद भी 200 ML की बोतल 100 रुपए तय की गई है। मतलब 500 रुपए लीटर। एक लीटर सैनिटाइजर मैन्युफैक्चरिंग कितनी होती है? मुझे नहीं लगता अधिकतम 50-100 रुपए से ज़्यादा होती होगी! फिर एसेनशियल कमोडिटी पर 400% की मुनाफाखोरी की इजाज़त क्यों?
राम विलाश पासवान ने कहा कोरोना वायरस #COVID19 के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सेनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी कीमतें तय कर दी हैं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु। /मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु। /मास्क से अधिक नहीं होगी। हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु। से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।
हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रु. से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी। 3/3@drharshvardhan@narendramodi #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 20, 2020
कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी ने बिहार के मंत्रियों की दिनचर्या बदल दी है। कोई मुलाकात करने आए लोगों से बुके लेने से परहेज कर रहा तो कोई क्षेत्र के लोगों को फोन कर पटना आने से मना कर रहा। बैठकें कम हो गईं, लोगों से वाट्सएप पर ही काम के संबंध में जानकारी देने को कहा जा रहा है। हालांकि मंत्रीगण कह रहे कि एडवाइजरी का अनुपालन करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं, शुक्रवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक पार्टी के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्हाेंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना से डरें नहीं। उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रु./मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रु./मास्क से अधिक नहीं होगी। 2/3 @drharshvardhan @narendramodi #IndiaFightsCorona
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) March 20, 2020