कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चौतरफा लॉकडाउन बढ़ाने की मांग उठ रही है। इस बीच पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि सरकार देश में लॉकडाउन के बाद लॉकइन की तैयारी में है। जी हां सरकार ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने का सोचा ज़रूर है लेकिन एक बड़े बदलाव के साथ । इस बदलाव का हिंट हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दे दिया है।
शनिवार शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”लॉकडाउन अभी जारी रहेगा।मगर हमने मध्यम-पिछड़े तबके को राहत देने के लिए सोचा है। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत का हवाला देते हुए बताया कि पीएम ने इस बार ‘लॉक-इन’ शब्द का प्रयोग किया है। अब हमें ‘लॉक-इन’ की स्थिति बनानी होगी। मतलब कि, जो लघु उद्योग के संस्थान हैं और जहां कम लोग काम करते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी। उन्हें अपने कार्यस्थल पर ही रहना होगा, एक दूसरे से दूरी बनाकर। वहीं उनके सोने-खाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, उनकी सरकार ‘लॉक-इन’ को ध्यान में रखते हुए कमेटियां बनाएंगी। जिसमे इस बात पर जोर दिया जाएगा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग न भूलें। सीएम खट्टर ने कहा कि ‘लॉक-इन’ की स्थिति में लघु उद्योग, छोटे व्यापारिक संस्थान, व्यापारिक तबके से निवेदन करता हूं कि, वे आज ही बैठकर इस पर बात करें। हम भी सोशल डिस्टेंसिंग की कमेटियां बनांएगे, जो कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को समझाएंगी। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगी।
आपको बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशव्यापी लॉकडाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की है। ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों ने एक कदम आगे निकलते हुए अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। जहां ओडिशा और पंजाब पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना ने शनिवार को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की।