लॉकडाउन के दौरान यदि आपके मोबाइल फोन की रिचार्ज अवधि समाप्त हो जाती है तो चिंता मत कीजिए। आपकी चिंता और परेशानियों को देखते हुए मोबाइल कंपनी एयरटेल ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कम आय वर्ग के अपने आठ करोड़ से अधिक ग्राहकों के प्रीपेड प्लान को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। यही घोषण वोडाफोन/आइडिया ने भी की है ।
इसके साथ ही एयरटेल, वोडाफोन/आइडिया ने अपने इन करोड़ों ग्राहकों के खाते में 10 रुपए टॉकटाइम देने का फैसला किया है, ताकि वे अपने परिवार के लोगों के साथ बिना रुकावट बात कर सके। यह सुविधा अगले 48 घंटों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
आपको बता दे सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए ऑफर्स का ऐलान किया है। BSNL ने 20 अप्रैल 2020 तक अपने रिचार्ज की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इसके अलावा कंपनी बिना कोई पैसा वसूल सभी ग्राहकों को 10 रुपये का टॉक टाइम ऑफर कर रही है। BSNL के इस फैसले के बाद कंपनी के ग्राहकों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन अवधि में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। बता दें कि हाल ही में Reliance Jio ने अपने ‘जियो डेटा पैक’ के तहत हर दिन 2 जीबी मुफ्त डेटा देने का ऐलान किया था।