झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है । इसमें एक बार फिर भीड़ ने गौमांस बेचने के जुर्म में तीन लोगों को जमकर पीटा है । जिसमें से एक की मौत हो गई है, वही दो का इलाज चल रहा है ।
घटना झारखंड के खूंटी जिले की है । पुलिस का कहना है कि जालतांद सुआरी गांव में सुबह करीब 10 बजे तीन युवकों पर हमला हुआ है । घटना के संबंध में छोटा नागपुर रेंज के डीआइजी होमकर अमोल वेणुकांत का कहना है कि जिन तीन युवकों की पिटाई की गई, उनका नाम कलंतुस बारला, फिलिप हीरो और फागु कच्छप है ।
डीआइजी ने बताया कि फिलहाल घटना के बारे में सटीक जानकारी नहीं है । मामले की जांच की जा रही है । उन्होने बताया कि फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है । हालांकि, कई लोगों को पुछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है ।
ज्ञात हो कि साल 2017 में भी झारखंड के रामगढ़ में मांस कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी । जिसके आरोप में 11 लोगों को उम्रकैद की सज़ा हुई है ।
इसी साल 19 जुन को झारखंड के सरायकेला, खारसावां जिलें में भीड़ ने तबरेज अंसारी नाम युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी । कुल मिलाकर देखें तो यह इस महिने झारखंड में यह तीसरी घटना है ।