सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है, इस वाक्य को कहते हुए एक साल पूरे होने वाले हैं लेकिन आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता है। हंसता, मुस्कुराता, सितारों की दुनिया को अपने कमरे से देखने वाला एक नौजवान अभिनेता हम सबको छोड़कर किसी और दुनिया में चला गया, इस बात को हजम कर पाना आसान नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी। उनके निधन की वजह खुलकर तो सामने नहीं आ पाई, लेकिन दावे बहुत से किए गए। सुशांत अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वो अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेंगे ये किसी ने नहीं सोचा होगा।
आखिरी पोस्ट में छिपा था जीवनभर का दर्द
सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते थे, लेकिन उनके ज्यादातर पोस्ट चांद, सितारे, ग्रहों के बारे में होते थे। हालांकि उनके जीवन का आखिरी पोस्ट उनकी मां के लिए था। अपनी मां को याद करते हुए सुशांत ने बहुत ही गंभीर बातें लिखी थीं जो उस वक्त तो किसी को समझ नहीं आईं, लेकिन उनके निधन के बाद इसका मर्म समझ आया था। इस पोस्ट के जरिए एक तरह से उन्होंने अपने जीवन को खत्म करने की बात का इशारा दे दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां को बहुत याद करते थे। वो महज 15-16 साल के थे जब उनकी मां इस दुनिया से चली गईं थीं। उन्हें पिता और चारों बहनों से खूब प्यार मिला था, लेकिन मां की कमी उन्हें हमेशा महसूस होती थी। उनके पास लोगों की भीड़ तो थी, लेकिन उनके दर्द को समझने के लिए उनके पास उनकी मां नहीं थी। उनके इस आखिरी पोस्ट से भी साफ पता चल गया था कि वो अंतिम दिनों में भी अपनी मां को बहुत याद कर रहे थे। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू और शोज में मां के बारे में बहुत की बाते की थीं। 3 जून 2020 को सुशांत ने अपनी मां की याद में बेहद भावुक कर देने वाली बात लिखी थी। ने लिखा था कि, ‘आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है। कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कराहट बिखेर रहे हैं और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच बातचीत कर रहा है…मां।
सुशांत की इस पोस्ट को उस वक्त तवज्जो नहीं दी गई लेकिन उनके निधन के बाद इसे जब दोबारा पढ़ा गया तो ऐसा लगा जैसे वो अपनी मां से कुछ ऐसी बातें कर रहे हैं जो कोई और नहीं समझ सकता। ऐसा लगा जैसे वो मां से मिलने की बात कर रहे हों।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बढ़िया एक्टर में से एक थे. पटना से मुंबई आए सुशांत ने साल 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. दो टीवी सीरियल्स और 12 फिल्मों में काम कर चुके सुशांत ने बेहद कम समय में कामयाबी का रास्ता नाप लिया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर बता रहे हैं एक्टर के करियर के बारे में बता रहे हैं सब कुछ ।
सुशांत ने 2008 में टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. इस सीरियल में भले ही सुशांत लीड रोल में नहीं थे पर उनकी पॉपुलैरिटी बहुत थी.
इसके एक साल बाद 2009 में सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल निभाया. मानव देशमुख के उनके किरदार को लोगों ने बेइंतहा प्यार दिया । इसमें सुशांत के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं.
पवित्र रिश्ता शो घर-घर में पॉपुलर हो गया था. इसमें सुशांत और अंकिता की मासूम लव स्टोरी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. यह सुशांत के करियर का टर्निंग प्वॉइंट था. उन्हें इस शो ने जबरदस्त शोहरत दिलाई.
2010 में सुशांत ने डांस रियलिटी शो ‘जरा नचके दिखा’ किया था. पवित्र रिश्ता में अपनी अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस के बाद एक्टर ने डांस के मंच पर भी अपने आप को साबित किया । इसमें वो मस्त कलंदर ब्वॉयज टीम में थे ।
उन्होंने एक और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 4’ में भी हिस्सा लिया. यहां वे कोरियोग्राफर शंपा सोंथालिया के साथ पेयर किए गए थे. यहां भी उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया ।
एक्टिंग और डांसिंग में अपने टैलेंट को दिखाने के बाद सुशांत ने फिल्मों की ओर रुख किया. सुशांत को पहली फिल्म काई पो छे मिली. यह 2013 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे. फिल्म हिट हुई और सुशांत को ब्रेक भी मिल गया.
इसके बाद तो जैसे सुशांत के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, राब्ता, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी, केदारनाथ, सोनचिड़ैया, छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया । एक-दो फिल्म को छोड़कर सुशांत की दूसरी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.
सुशांत के बेस्ट फिल्म की बात करें तो एमएस धोनी से बेहतर शायद ही कोई और हो. इस फिल्म में सुशांत ने शानदार एक्टिंग की है. एक्टर ने इस बात का जिक्र भी किया था कि एमएस धोनी फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. यह फिल्म 2016 में आई और सुशांत को स्टार बना दिया.
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हो गया था. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को रिलीज किया गया था. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजना सांघी, सुशांत की हीरोइन थीं. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब रुलाया था.