निधी झा
जहां एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस की कहर से परेशान हैं वही हमें दूसरी ओर रोजाना एक नई घटना सुनने को मिल जाती है । ऐसी ही एक दु: खद घटना कल रात दिल्ली के तुगलकाबाग इलाके मैं हुई जहाँ भीषण आग लगने की वजह से 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
आग की लपटे बहुत तेजी से बढ़ रही थी जिसे देखते हुए लोगों ने फौरन दमकल विभाग को इत्तला किया। दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली और उन्हें आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है । भीषण आग को देखते हुए दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई। पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित रूप से वहां से बाहर निकाला लिया।
रात का समय होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे हालांकि अच्छी बात यह है कि झुग्गी में रह रहे लोग सही सलामत है और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ । मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन सुबह 3:40 के करीब आग पर काबू पाया गया मगर तब तक 1500 जल चुकी थी और सैकड़ों लोग बेघर हो चुके थे । फिलहाल सरकार के पास इसकी खबर जा चुकी है और वे इस क्षति के आंकलन में अभी लगे हैं।
वही दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने एएनआई को बताया कि हमें रात के करीब एक बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आग पर काबू पाने के लिए 18-20 दमकल वाहनों को लगाया गया था। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आगे देखते हैं कि सरकार के इस पर क्या प्रतिक्रिया रहेगी और जो लोग बेघर हो चुके हैं सरकार उनके लिए क्या सुझाव निकालती है ।