मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन. सिंह के भाई और उनके सहायक को शुक्रवाद दिन दहाड़े कोलकाता में अपहरण कर लिया गया । जानकारी के अऩुसार 5 बदमाश खुद को सीबीआई के अधिकारी बता कर न्यूटाउन इलाका स्थित एन बीरेन सिंह के भाई टोंगब्रान लुखोी सिंह के फ्लैट में घुसे । इसके बाद अपहर्ताओं ने सीएम के भाई को नकली बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया और अपने साथ लिए चले गए। अपहरण होने के कुछ देर बाद टोंगब्रान लुखोई सिंह की पत्नी नंगमोम पुषपरानी देवी के मोबाइल पर फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
इसके बाद पुरे घटनाक्रम की जानाकारी लुखोई की पत्नी पुषपरानी ने न्यूटाउन थाने की पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई और अपहरणकर्ताओं के लिए जाल बिछाया । पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए घटनास्थल और आसपास लगे सीसी टीवी के फुटेज खंगालकर पुलिस ने पार्क स्ट्रीट इलाके से अपह्त टोंगब्रान लुखोई सिंह और उनके सहायक मोइंरथेम शांता सिंह को बरामद कर लिया । इसके तुरंत बाद टोंगब्रान से जानकारी जुटा कर कई इलाकों पर छापेमारी की गई । इसके बाद वरदात में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं की पहचान पार्क लेन निवासी विनोद राव, मोहम्मद रियाज अली, इदरीस अली, खैरुल रहमान के रूपप में हुई है। सभी अपहरणकर्ताओं पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से कुछ नगदी सहित एक वाहन और तीन खिलौना बंदूकें जब्त कीं। दूसरी कार का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने शनिवार को बताया शुक्रवार को पांच लोग खिलौने वाली बंदूक लेकर यहां न्यू टाऊन इलाके में सिंह के किराये के मकान में घुस गये और उन्हें व उनके एक सहयोगी को वहां से अगवा कर लिया। बाद में आरोपियों ने सिंह की पत्नी को फोन किया और 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सिंह की पत्नी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी। उसने शुक्रवार शाम को ही दोनों को मुक्त कराया और मध्य कोलकाता के बनियापुकुर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को बेनियापुकुर में आरोपियों के ठिकाने पर छापे के दौरान उनके पास से दो वाहन और तीन खिलौने वाली बंदूक और दो लाख रूपये नकद मिले।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपहरण कर्ताओं के पास से कुछ नगदी समेत एक वाहन और तिन खिलौना बंदूंके जब्त कि जिसके दम पर उन्होंने टोंकब्राुन लुखोई सिंह का अपहरण किया था। वारदात के वक्त बदमाशो ने दो कार का प्रयोग किया था जिसमें एक कार का अभी पता नहीं चल पाया है। पांच आरोपियों में दो मणिपुर के, दो कोलकाता के और एक पंजाब के हैं। साथ ही पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। पता लगाने का प्रायस किया जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री के भाई का अपहण केवल फिरौती के लिए किया गया था ये इसके पीछे कोई और वजह है।