महाराष्ट्र का सांगली ज़िला। यहां की इस्लामपुर तहसील में रहने वाले 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। पूरा परिवार एक छोटे से घर में रहता था, इस वजह से संक्रमण तेज़ी से फैला। इस परिवार के चार लोग हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। 23 मार्च को चारों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। महज एक हफ्ते के अंदर परिवार के बाकी 21 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए। इन लोगों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है।
कलेक्टर अभिजित चौधरी ने बताया कि एक बड़ा परिवार एक छोटे से स्थान में रह रहा था और इस वजह से सभी संक्रमित हो गए। चौधरी ने बताया, ”परिवार के सभी 25 सदस्य अभी सांगली के पृथक केंद्र में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर है।’’ जिले के सरकारी सर्जन सी एस सालुनखे ने कहा कि सभी मरीज एक ही परिवार से हैं और सभी साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि परिवार के अलावा दूसरे संपर्क संक्रमित नहीं हुए हैं इसलिए सामुदायिक संक्रमण से इनकार किया जाता है। महाराष्ट्र से एक मालवाहक वाहनों में सवार होकर बंद के दौरान बाहर निकलने की कोशिश करने वाले 130 से ज्यादा श्रमिकों और दो परिवारों के 13 सदस्यों को ऐसा करने से रोका गया। इस संबंध में पांच चालकों को गिरफ्तार किया गया है।