महाराष्ट्र सरकार भले ही भाजपा से अलग हो गई हो लेकिन राष्ट्रवाद से अलग नहीं हो पाई है । सरकार ने अपने सभी कॉलेजों में प्रतिदिन राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय का यह आदेश 19 फरवरी से प्रदेश के सभी कॉलेजों में लागू होगा। इसमें कॉलेज के छात्र और शिक्षक शामिल होंगे।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों को 19 फरवरी से दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि कॉलेज में प्रतिदिन राष्ट्रगान गया जाना चाहिए। 19 फरवरी यानी शिव जयंती से हम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे संबंधित आदेश की चिट्ठी राज्य सभी कॉलेजों को भेजी जा चुकी है। सभी इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।’
एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘मेरे ख्याल से एक दिन में 15 लाख लोग राष्ट्रगान गाएंगे। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का अकेला राज्य होगा।’
सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाना किया गया था अनिवार्य
तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने नवम्बर 2016 में दिए अपने ही आदेश में बदलाव करते हुए वर्ष 2018 में एक नया आदेश जारी किया था। इससे एक आदेश में कहा गया था कि देश के सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य कर दिया गया है।