भारत में मँहगाई अपने उफान पर है । आम आदमी परेशान है कि कैसे इनसे बचा जाए । लॉकडाउन के कारण रोजी-रोजगार पर संकट हो रहा है । ऐसे में अगर महिने में दो बार रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हो जाए तो… पेट्रोलियम कंपनी ने रसोई गैस (LPG cylinder) की कीमतों में फिर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है । यह वृद्धि सोमवार रात से प्रभावी हो जाएंगे ।
गौरतलब है कि तेल कंपनियां महीने में दो बार रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। यह समीक्षा हर महीने के एक और 15 तारीख को की जाती है। कोरोना महामारी के इस दौर में आम आदमी राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने उसे परेशान कर रखा है।
25 रुपये की बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है। जबकि कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 886 रुपये, मुंबई में 859.5 रुपये, लखनऊ में 897.5 रुपये, कोच्चि में 866 रुपये और तिरुवनंतपुरम में 869 रुपये हो गयी है। इससे आम आदमी का घरेलू बजट गड़बड़ा गया।