ग्वालियर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम लड़के ने अपने आपको हिंदू बताकर एक हिंदू लड़की से शादी कर ली. जिसके बाद पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई थी. उसने उस वीडियो में कहा कि वह लव जिहाद का शिकार हुई है. मेरी मदद करो. एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए मामले को संज्ञान में लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पीड़ित युवती से शादी करके जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सूरनकोट में ले गया था. सूरनकोट में उसे पता चला कि जिसके साथ उसने शादी की है वह हिंदू नहीं मुस्लिम है और उसका अली नाम शौकत अली है. युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी दास्तां सुनाई. साथ ही उसने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया.
वायरल वीडियो में लड़की का कहना है कि शौकत के परिवार ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन भी करा दिया है. अब लड़की को सारा परिवार टॉर्चर कर रहा है. लड़की ने टॉर्चर के निशान गर्दन और हाथ पर दिखाते हुए अपना नाम सिमा (बदला हुआ नाम) बताया, साथ ही बताया कि वह ग्वालियर की रहने वाली है. लड़की ने अपनी जान को ख़तरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए लव जिहाद से पीड़ित युवती के वीडियो के मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि लड़की जनक गंज इलाके की रहने वाली है. जब महिला सब इंस्पेक्टर को उनके घर पर भेजा गया तो पता चला कि लड़की ग्वालियर घर वापस आ चुकी है. लड़की और उसके परिजनों ने इस मामले को लेकर जम्मू पुलिस से शिकायत भी की है. अब पीड़ित युवती अलग से ग्वालियर में कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराना चाहती है. ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जम्मू पुलिस के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. ग्वालियर एसपी का कहना है कि यह बात सही है कि लड़की और उसके परिजनों को धोखे में रखकर शादी की गई थी.
गौरतलब है कि कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की अपने आपको ग्वालियर का बता रही थी. उसने वीडियो में बताया कि एक युवक से उसकी जयपुर में मुलाकात हुई थी. उसने अपना नाम गलत बताते हुए उससे शादी कर ली लेकिन जब वह उसे लेकर अपने घर जम्मू गया तब उसे पता चला युवक का असली नाम शौकत अली है. जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो ना केवल उसके पति शौकत अली बल्कि उसके अन्य परिवार जनों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसका गला भी ब्लेड से काटने की कोशिश की. बाद में, लड़की को घर से बाहर निकाल दिया था. वहीं, इस वीडियो को ट्विटर पर कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी ट्वीट किया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस लड़की की सकुशल वापसी की मांग भी की थी.