कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में एक अलग ही संकट गहरा रहा है । असल टिड्डीयों के दल ने देश में आतंक मचाया हुआ है । उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आफत का सबब बने टिड्डी दल के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए राज्य के 10 जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ।
सीमावर्ती राज्यों से टिड्डी दलों (Locust Party) का हमलावर दल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमा तक चढ़ आया है। अलग-अलग समूहों में बंटे पाकिस्तानी टिड्डियों के दल (Locust Attack) ने बुंदेलखंड में आफत मचा रखी है। लाखों की संख्या में इन टिड्डियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर हवा की गति अनुकूल रही तो टिड्डी दल राजधानी दिल्ली की ओर भी बढ़ सकती है।
टिड्डी दल राजस्थान के करौली जिले के सारमथुरा से होते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना की तरफ बढ़ा है, जिसके वर्तमान हवा की दिशा के अनुसार मध्यप्रदेश के कैलारस पहुंचने की संभावना है। इस दल से उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया को अलर्ट किया गया है। साथ ही इनसे लगे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात और आसपास के कुछ अन्य जिलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। यूपी सरकार का कहना है कि प्रदेश के 10 जिलों को टिड्डी दल से खतरा है।
वर्तमान में लॉक डाउन के कारण किसान परेशान कम नहीं थे कि अब यह टिड्डी दल की भी मुसीबत उन पर आन पड़ी है । किसानों के लिए सिरदर्द बने टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों से भी कहा गया है कि वे टिड्डी दल का हमला होने पर उसका रुख मोड़ने के लिए शोर मचाएं, थालियां और बर्तन पीटें तथा पटाखे जलाएं। साथ ही साथ उसने यह भी कहा गया है कि वे ट्रैक्टरों पर लगे स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और कृषि रक्षा रसायनों का गहन छिड़काव करें, ताकि टिड्डी दल को उनके ठिकानों पर ही नियंत्रित या समाप्त किया जा सके।
खतरनाक है टिड्डी दल
एक छोटे से एक वर्ग किलोमीटर के टिड्डे का झुंड एक दिन में लगभग 35,000 लोगों के बराबर भोजन खा सकते हैं, पहले टिड्डियां पानी की आपूर्ति और रेलवे लाइनों को प्रभावित करती थीं. उनके हमले के बाद रेलवे ट्रैक्स स्लिपरी हो जाती हैं और उन्हें साफ करने की आवश्यकता होती है। वे कुओं को गंदा भी कर सकते हैं। एक टिड्डी 500 अंडे तक रख सकती है। हमें न केवल झुंड बल्कि उनके प्रजनन के आधार से भी निपटने की जरूरत है ।
पाकिस्तान से साझा अभियान चलाने वाली बात
टिड्डी मसले पर भारत ने पाकिस्तान को बैठक साझा अभियान चलाने की बात कही थी। दरअसल, ईरान की ओर से आने वाला टिड्डियों का झुंड पाकिस्तान होते हुए भारतीय सीमाओं पर हमला करता है। इससे तीनों देशों की खेती व बागवानी को भारी नुकसान होता है। भारत के प्रस्ताव पर ईरान के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस पर कोई सुगबुगाहट नहीं मिल पाई है।