बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में घमासान तेज हो गया है। पोस्टर के साथ जबानी जंग और सोशल मीडिया पर भी वार पलटवार जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा है।
एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया
कुल जोड़ मिला के शासन घटिया #2020_हटाओ_नीतीश— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 5, 2020
लालू ने इशारों में नीतीश कुमार को रंग बदलने वाला बताया है। लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया…कुल जोड़ मिला के शासन घटिया।’
लालू के इस ट्वीट को जेडीयू-बीजेपी की सरकार पर हमले के रूप में देखा जा रहा है। लालू ने गिरगिटिया के जरिए नीतीश पर हमला बोला है। इशारों में उन्होंने नीतीश को रंग बदलने वाला राजनेता करार दिया है। वहीं खिटपिटिया (झगड़ा-फसाद करने वाला) के जरिए बीजेपी पर वार किया गया है।
इससे पहले आरजेडी चीफ ने ट्वीट में नीतीश पर तंज कसते हुए नया नारा दिया था। शनिवार को लालू ने नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए ट्वीट किया था, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।’
इस बीच राज्य में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर भी चल रही है। पटना के मशहूर इनकम टैक्स चौराहे पर लगे पोस्टर में लालू-राबड़ी की तस्वीर के साथ आरजेडी के पिछले कार्यकालों पर सवाल उठाए गए थे।