हाथरस केस को लेकर अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हाथरस में गैंगरेप की शिकार युवती जिसके शव को रातोंरात जला दिया गया और जब एबीपी न्यूज ने उस पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की तो रोक दिया गया. एबीपी न्यूज के कैमरा को जबरन बंद कर दिया गया औप एबीपी न्यूज की पत्रकार प्रतिमा मिश्रा को खेतों से आने के कारण चोर कहा गया.
जबरन पुलिस की गाड़ी से पीड़ित के घर से दूर भिजवाया गया
एबीपी न्यूज की पत्रकार प्रतिमा मिश्रा को चोर कहा गया और कहा गया कि आप चोरी से आई हैं. कैमरामैन मनोज अधिकारी के साथ धक्कामुक्की हुई और कैमरा को जबरदस्ती बंद कर दिया गया. प्रतिमा मिश्रा को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया और उनका फोन ले लिया गया.
रिपोर्टर ने ढूंढा रास्ता पर घर की किलेबंदी के चलते पहुंच नहीं पाई
2 दिन से मीडियाकर्मियों का जमावड़ा हाथरस में पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए मुख्य रास्ते पर बना हुआ था लेकिन एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर प्रतिमा मिश्रा ने किसी तरह खेतों के रास्ते पीड़ित परिवार के पास जाने का रास्ता निकाल लिया लेकिन घर से सिर्फ कुछ मीटर की दूरी पर उन्हें पुलिस के अमले ने रोक लिया और उन्हें तथा कैमरामैन के साथ बदसलूकी की गई. साफ तौर पर हाथरस कांड पर सच दबाने की कोशिश यूपी प्रशासन द्वारा की जा रही है.