महिला दिवस के मौके पर आज राष्ट्रपति ने देश के विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही सशक्त महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया है । नारी शक्ति सम्माान में बिहार की दो महिला भावना कंठ और श्रीमति बीना देवी को पुरस्कृत किया है । इस सम्मान के तहत उन्हे 2 लाख रूपये का मानदेय और प्रसस्ति पत्र दिया जाएगा ।
राष्ट्रपति कोविंद ने बिहार की बीना देवी को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ प्रदान किया। मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिए बीना देवी को ‘मशरूम महिला’ के रूप में जाना जाता है। वह पांच साल तक टेटियामबंबर ब्लॉक के धौरी पंचायत की सरपंच भी रही हैं।
Delhi: President Ram Nath Kovind presents ‘Nari Shakti Puruskar’ to Bihar’s Bina Devi. She is known as ‘Mushroom Mahila’ for popularising mushroom cultivation. She was ‘Sarpanch’ of Dhauri Panchayat, Tetiabamber block for 5 years. pic.twitter.com/D0S6jAqIEh
— ANI (@ANI) March 8, 2020
उनके इस उपलब्धिq पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी उन्हे बधाई और शुभकामना दी है ।
मशरूम महिला के रूप में प्रसिद्ध मुंगेर की श्रीमती बीना देवी जी एवं भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट दरभंगा की भावना कंठ जी को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।https://t.co/K7uZDafG7G
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 8, 2020
बता दे प्रति वर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त प्रदर्शन के लिये महिलाओं को सम्मानित करते हैं ।