कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है।
हाल ही में हुए नगरोटा एनकाउंटर में आतंकियों ने घुसपैठ भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से ही की थी और इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की।
बीएसएफ की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जा रहा है। जिसके चलते लगातार बीएसएफ अत्याधुनिक उपकरणों से भी काउंटरपार्ट पर नजर बनाए हुए हैं। आज एक बार फिर पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया।
वहीं बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान की तरफ से कि कोई गोलाबारी की वजह से गांव वाले काफी डरे और सहमे हुए हैं पाकिस्तान अपनी नापाक, हरकत लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल पर दिखा रहा है और मासूम गांव वालों को टारगेट बना रहा है।
क्या है ऑपरेशन सर्द हवा
राजस्थान से सटी 1070 किलोमीटर की पाकिस्तान सीमा से कड़ाके की ठंड के बीच घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों की संभावनाओं को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा चलाया जा रहा है। ऑपरेशन सर्द हवा 16 जनवरी से शुरू किया गया और 29 तारीख तक यह चलेगा। इसके चलते सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है।